2023-09-16 17:35:24
नोएडा संवाददाता, थाना सेक्टर 113 पुलिस ने तीन गांजा तस्करों जिवितेश मलिक पुत्र सुशील मलिक निवासी सी 42 सैक्टर 122 थाना सैक्टर 113 नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर, ध्वनित पुत्र दिवाकर गुप्ता निवासी ए 1101 अंतरिक्ष गोल्फ व्यु 1 सैकटर 78 थाना सैक्टर 113 नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर सौरव शर्मा पुत्र राकेश शर्मा निवासी मकान नंबर 20 मैन रोड सुन्दर हलवाई के पास ग्राम छिजारी थाना सैक्टर 63 नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर को मण्डी तिराहे के पास सैक्टर 76 नोएडा से गिरफ्तार कर लिया।पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने तीन किलो 300 ग्राम गांजा, एक मोटरसाइकिल और एक कार नेकसोन बरामद की है।अभियुक्तगण शातिर किस्म के गांजा तस्कर हैं।जिनके विरुद्ध पुलिस ने आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।