2025-04-13 21:07:25
रेवाड़ी। थाना सदर पुलिस ने जुआ खेलते हुए 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान गांव गोकलगढ़ निवासी सुनील, राहुल, चरणसिंह, अजय व जयसिंह, गांव मामडिया आसमपुर निवासी सत्यनारायण, मंजीत व साहिल, गांव खरसानकी निवासी नरेंद्र व शशिकान्त, गांव खेडा आलमपुर निवासी नरबीर, गांव आशीयाकी गोरावास निवासी संदीप, गांव लाला निवासी पवन, गांव टिंट निवासी संजीव, मोहल्ला विजयनगर रेवाड़ी निवासी सुनील व नेपाल के जिला हरमाजी के गांव खतली हाल आबाद गांव गोकलगढ़ निवासी गोविन्द के रूप में हुई है। जांचकर्ता ने बताया की गत 12 अप्रैल को पुलिस को सूचना मिली थी कि गोकल विहार कालोनी रेवाड़ी के एक मकान के अंदर कुछ लोग ताश के पत्तो से पैसे दाव पर लगाकर जुआ खेल रहे है। जिस सूचना पर तुरन्त रेडिंग पार्टी तैयार करके बताए हुए स्थान पर पहुंच कर साथी मुलाजमान की मदद से आरोपियों को काबू करके नाम पता पुछा तो पहले ने अपना नाम सुनील निवासी गांव गोकलगढ़, दुसरे ने अपना सत्यनारायण निवासी गांव मामडिया आसमपुर, तीसरे ने अपना नाम नरेंद्र निवासी गांव खरसानकी, चोथे ने अपना नाम गोविन्द निवासी गांव खतली जिला हरमाजी नेपाल हाल आबाद गांव गोकलगढ़, पांचवे ने अपना नाम नरबीर निवासी गांव खेडा आलमपुर, छठे ने अपना नाम मंजीत निवासी गांव मामडिया आसमपुर, सातवे ने अपना नाम साहिल निवासी गांव मामडिया आसमपुर, आठवे ने अपना नाम राहुल निवासी गांव गोकलगढ़, नोवे ने अपना नाम चरणसिंह निवासी गांव गोकलगढ़, दसवे ने अजय निवासी गांव गोकलगढ़, ग्यारहवे ने अपना नाम जयसिंह निवासी गांव गोकलगढ़, बारहवे ने अपना नाम शशिकान्त निवासी गांव खरसानगी, तेरहवें ने अपना नाम सुनील निवासी मोहल्ला विजयनगर रेवाड़ी, चौथवें ने अपना नाम संजीव निवासी गांव टिंट, पन्द्रहवें ने अपना नाम पवन निवासी गांव लाला व सोलहवें ने अपना नाम संदीप निवासी गांव आशीयाकी गोरावास बतलाया। पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाशी लेने पर आरोपियों के कब्जे से ताश के पत्ते व 01 लाख 18 हजार 940/- रुपये राशी बरामद की गई हैं। साथ ही आरोपियों की तीन स्कॉर्पियो व एक टियागो कार को भी कब्जे में लिया गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना सदर रेवाड़ी में जुआ अधिनियम व संगठित अपराध के तहत मामला दर्ज करके सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।