2025-08-17 23:23:28
खेकड़ा।थाना क्षेत्र के रटौल कस्बे में आम के बागान से अवैध रूप से हरे पेड़ की कटाई और चोरी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को मौके से ही दबोच लिया, जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। जानकारी के अनुसार, रटौल निवासी बबलू के आम के बाग से हरा-भरा आम का वृक्ष काटा गया था। रविवार की देर रात आरोपी ट्रैक्टर-ट्रॉली में पेड़ को भरकर ले जा रहा था। इस दौरान गश्त पर निकली पुलिस टीम को ट्रैक्टर-ट्रॉली दिखाई दी। संदेह होने पर जब पुलिस ने उसे रोका और जांच की, तो उसमें आम का हरा पेड़ भरा मिला। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक नसीम को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, उसके साथ मौजूद रटौल का ही एक अन्य युवक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने दबिशें शुरू कर दी हैं। कोतवाली प्रभारी प्रभाकर कैंतूर ने बताया कि आम के बागानों की अवैध कटान व चोरी की घटनाओं को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तथा आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है। स्थानीय किसानों ने पुलिस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि अक्सर बागानों से हरे वृक्ष काटकर चोरी-छिपे ले जाने की घटनाएं होती हैं, जिससे किसानों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ता है। ग्रामीणों ने पुलिस से सख्त निगरानी और आरोपियों पर कठोर दंड देने की मांग की है।