2025-03-21 19:45:24
गोहाना : गाँव भटगांव में आयोजित दंगल में सोनीपत पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर खिलाड़ियों/ युवाओं व ग्रामीणों को जागरुक किया गया। इस कार्यशाला में पुलिस द्वारा जागरूकता कार्यक्रम एवं थाना मोहाना प्रभारी निरीक्षक अरूण कुमार के नेतृत्व में एक दिवसीय नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। गाँव के सरपंच नीरज दहिया की अध्यक्षता और उपस्थिति में तकरीबन 100 खिलाड़ियों और 800 के करीब ग्रामीणों ने भाग लिया। जहाँ पर कुश्ती में पहलवान अभिषेक हनुमान अखाड़ा विजेता व अतुल रायपुर उपविजेता रहे। सोनीपत पुलिस के जागरुकता कार्यक्रम में खिलाड़ियों को नशे के दुष्प्रभावों बारे बताते हुए थाना प्रभारी द्वारा बतलाया गया कि प्रतिबंधित नशा एनडीपीएस एक्ट 1985 के अंतर्गत पूर्ण रुप से प्रतिबंधित है। उन्होंने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि नशा मनुष्य के लिए किसी भी रुप में अच्छा नहीं है। प्रतिबंधित नशों पर विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए थाना प्रभारी ने कहा कि प्रतिबंधित नशा रखना, सेवन करना, क्रय और विक्रय करना दंडनीय अपराध है। हरियाणा पुलिस नशा मुक्त हरियाणा के स्वप्न को साकार करने के लिए दिन रात कार्य कर रही है। उन्होंने सोनीपत पुलिस कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन नंबर -7419410578 का वर्णन किया और कहा कि इस पर गुप्त सूचनाएं देकर नशा मुक्त हरियाणा अभियान में जिला पुलिस का सहयोग करें। उन्होंने दूसरी प्रकार के नशा पर चर्चा करते हुए कहा कि बीड़ी, सिगरेट, तम्बाकू, हुक्का आदि बहुत ही क्षतिकारक नशे हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ों के अनुसार औसतन प्रति वर्ष संसार में 70 लाख लोग मरते हैं जबकि भारत में 17 लाख लोग औसतन मरते हैं। एक स्थान पर विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़े कहते हैं कि भारत में प्रतिदिन 3699 लोगों की मृत्यु का कारण केवल तम्बाकू उत्पाद है जिसमे बीड़ी, सिगरेट और हुक्का भी आता है।