2025-05-20 19:00:33
सुमेरपुर हमीरपुर। नरायनपुर गांव से दो छात्रों की अचानक गायब हो जाने से परिजनों में सनसनी फैल गई। काफी देर ढूंढने के बाद जब कोई सुराग नहीं लगा तो पुलिस को सूचना दी। ग्रामीण व पुलिस रात भर बच्चों को ढूंढती रही। लेकिन नहीं मिले। सुबह करीब 10:00 बजे दोनों छात्र घर पहुंच गए और बंधक बनाने की कहानी सुनाई। लेकिन पुलिस की जांच पड़ताल में मामला झूठा निकला। नरायनपुर गांव निवासी संतोष सिंह का पुत्र कृष्ण पाल सिंह (13) वर्ष व राकेश सिंह का पुत्र समर (11) गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय के छात्र है। राकेश सिंह ने बताया कि सोमवार की शाम 6:00 बजे अचानक गायब हो गए। ग्रामीण एवं परिजन उनकी तलाश में चारों तरफ भटकते रहे। जब कोई सुराग नहीं लगा तो रात करीब 10:30 बजे पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तत्काल रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश में जुट गई। लेकिन छात्र रात भर गायब रहे।पिता ने बताया कि सुबह करीब 10:00 बजे दोनों छात्र घर आ गए और दोनों ने सुमेरपुर कस्बे के कान्हा गौशाला में बंधक बना कर रखे जाने की कहानी सुनाई। इस पर ग्रामीण कान्हा गौशाला पहुंचकर मौजूद कर्मचारी से पूछताछ की। जब कर्मचारियों ने इस तरह की घटना से इनकार किया तो पुलिस ने दोनों बच्चों से फिर से पूछताछ शुरू की। थानाध्यक्ष अनूप सिंह ने बताया कि छात्रों ने बताया कि वह शाम को घर से बगीचे से आम खाने के लिए निकल आए थे। आम खाने के बाद बगीचे में ही सो गए थे। उन्हें किसी ने बंधक नहीं बनाया था। पुलिस उनको थाने ले आई और समझाने के बाद हिदायत देते हुए परिजनों को सौंप दिया।