राष्ट्रपति मुर्मु, उपराष्ट्रपति धनखड़ और प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को दी महावीर जयंती की शुभकामनाएं

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुरुवार को देशवासियों को महावीर जयंती की शुभकामनाएं दीं
News

2025-04-10 13:33:36

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुरुवार को देशवासियों को महावीर जयंती की शुभकामनाएं दीं। इस वर्ष जैन धर्म के 24वें और अंतिम तीर्थंकर भगवान महावीर की 2623वीं जयंती मनाई जा रही है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा, “महावीर जयंती के अवसर पर सभी देशवासियों, विशेषकर जैन समुदाय के सभी लोगों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। अहिंसा और शांति के साक्षात स्वरूप, भगवान महावीर ने मानवता को त्याग, सत्य और अपरिग्रह की राह दिखाई। आइए, हम सब उनके दिखाए मार्ग पर चलते हुए, समस्त विश्व के कल्याण के लिए कार्य करने का संकल्प लें।” उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने एक्स पर लिखा, “महावीर जयंती के शुभ अवसर पर हार्दिक बधाई। भगवान महावीर की शाश्वत शिक्षाएं- अहिंसा, सत्य और अपरिग्रह- एक अधिक दयालु और सामंजस्यपूर्ण दुनिया की ओर हमारा मार्ग रोशन करती रहती हैं। इस महावीर जयंती पर आइए हम आध्यात्मिक अनुशासन, आत्म-संयम और सार्वभौमिक करुणा को अपनाते हुए उनके जीवन और आदर्शों से शक्ति प्राप्त करें।” वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को महावीर जयंती की बधाई देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, “हम सभी भगवान महावीर को नमन करते हैं, जिन्होंने हमेशा अहिंसा, सत्य और करुणा पर जोर दिया। उनके आदर्श दुनिया भर के अनगिनत लोगों को ताकत देते हैं। उनकी शिक्षाओं को जैन समुदाय ने खूबसूरती से संरक्षित और प्रचारित किया है। भगवान महावीर से प्रेरित होकर, उन्होंने जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्टता हासिल की और समाज के कल्याण में योगदान दिया। हमारी सरकार हमेशा भगवान महावीर के दृष्टिकोण को पूरा करने के लिए काम करेगी। पिछले साल, हमने प्राकृत को शास्त्रीय भाषा का दर्जा दिया, जिसकी बहुत सराहना हुई।” जैन धर्म में सबसे महत्वपूर्ण धार्मिक त्योहारों में से एक महावीर जयंती जैन कैलेंडर के अनुसार चैत्र महीने में शुक्ल पक्ष की 13वीं तिथि को मनाई जाती है। धार्मिक ग्रंथों के अनुसार, महावीर का जन्म 599 ईसा पूर्व में कुंडलग्राम में हुआ था, जो वर्तमान में बिहार के पटना के पास है। उन्होंने अपना जीवन आध्यात्मिक जागृति, आत्म-अनुशासन और मुख्य जैन सिद्धांतों- अहिंसा (अहिंसा), सत्य (सत्य), और अपरिग्रह (अपरिग्रह) के प्रचार-प्रसार के लिए समर्पित किया। उन्होंने 527 ईसा पूर्व में 72 वर्ष की आयु में मोक्ष (मुक्ति) प्राप्त की।

Readers Comments

Post Your Comment here.
Characters allowed :
Follow Us


Monday - Saturday: 10:00 - 17:00    |    
info@anupamsandesh.com
Copyright© Anupam Sandesh
Powered by DiGital Companion