2023-10-25 14:41:05
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज एशियाई पैरा खेलों में पुरुषों की 1500 मीटर-टी46 स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल करने पर राकेश भैरा को बधाई दी। प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया: “पुरुषों की 1500 मीटर-टी46 स्पर्धा में शानदार कांस्य पदक जीतने पर राकेश भैरा को बधाई! यह उत्कृष्ट प्रदर्शन उनके समर्पण और कड़ी मेहनत का परिणाम है।”