2025-04-13 21:21:34
रेवाड़ी, सोमवार को भारत रत्न बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर 14 अप्रैल को हरियाणा प्रदेश को विकास की कई बड़ी सौगात मिलने जा रही हैं, जिनमें से एक रेवाड़ी बाईपास शामिल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यमुनानगर से वर्चुअल मोड से रेवाड़ी के नवनिर्मित नेशनल हाइवे के बाईपास का शुभारंभ होगा। डीसी अभिषेक मीणा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस समारोह का यमुनानगर से सीधा प्रसारण किया जाएगा। नेशनल हाई-वे के समीप सुबह दस बजे यह कार्यक्रम शुरू हो जाएगा। जिसमें जिला प्रशासन के सभी अधिकारीगण व क्षेत्र के प्रमुख जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से कार्यक्रम का संयोजन किया गया है। डीसी ने बताया कि आधुनिक परिवहन व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने की एक महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में रेवाड़ी बाईपास योजना का सफल क्रियान्वयन हुआ है। भारतमाला परियोजना के अंतर्गत हाइब्रिड एन्युइटी मोड पर 1069.42 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित यह 14.4 किलोमीटर लंबा बाईपास अब वाणिज्यिक संचालन के लिए पूर्ण रूप से खोल दिया गया है। यह बाईपास न केवल रेवाड़ी शहर के यातायात भार को कम करेगा बल्कि दिल्ली से नारनौल की यात्रा को एक घंटे तक कम कर, प्रदेश की आर्थिक और सामाजिक गतिविधियों को नई गति प्रदान करेगा। प्रधानमंत्री के दूरदर्शी नेतृत्व में देश का आधारभूत ढांचा तीव्र गति से सशक्त हो रहा है और यह योजना उसी प्रतिबद्धता का प्रमाण है।