कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्रों में निकाली गई शोभायात्रा, गोष्ठियां आयोजित

संविधान निर्माता दलितों, पिछड़ों के मसीहा भारत रत्न डा. भीमराव अंबेडकर का 134 वां जन्मदिन कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम के साथ मनाया गया
News

2025-04-14 20:37:35

सुमेरपुर हमीरपुर। संविधान निर्माता दलितों, पिछड़ों के मसीहा भारत रत्न डा. भीमराव अंबेडकर का 134 वां जन्मदिन कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम के साथ मनाया गया। कस्बे के अलावा इंगोहटा व पत्योरा में रैली निकाली गई। देवगांव, कुण्डौरा आदि में आयोजन करके उन्हें याद किया गया। कस्बे के त्रिवेणी मैदान के अंबेडकर पार्क में लगी मूर्ति पर माल्यार्पण आदि के बाद सभा में वक्ताओं ने डा. अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डाला और उनके बताए मार्गों पर चलने के लिए प्रेरित किया। बाद में कस्बे में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा कस्बे के मुख्य मार्गों से गुजरकर वापस त्रिवेणी मैदान में संपन्न हुई। शोभा यात्रा में ब्लॉक प्रमुख जयनरायन सिंह यादव, सपा नेता रामप्रकाश प्रजापति, डा. जितेंद्र सागर, अमरीश वर्मा, ओमनरायन विश्वकर्मा, राजेश वर्मा, राजेश पाल, डा. रघुवर प्रसाद, सागर सम्राट, सुमित, अनूप राजा, बुद्धिप्रकाश आदि सैकड़ो लोग शामिल रहे। शोभायात्रा में शामिल लोगों को नगर व्यापार मंडल के महेश गुप्ता दीपू ने स्टाल लगाकर जलपान कराया। इसी तरह इंगोहटा में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। यहां पूर्व प्रधान सुघर सिंह गिहार, राजेश सोनकर, घनश्याम श्रीवास, बिंदु सोनकर, रामप्रकाश धुरिया, नफीस खान, कामता वर्मा, विजयकरन आदि शामिल रहे। दरियापुर के आश्रम पद्धति विद्यालय में प्रधानाचार्य कैलाश कुमार, अधीक्षक मंगला प्रसाद ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण करके छात्राओं को उनके जीवन के बारे में बताया। यहां पर कुंडौरा के प्रधान प्रतिनिधि अरविंद प्रताप सिंह, सचिव ओपी प्रजापति, विजय कुमार, अनिल कुमार, रोनित मिश्रा, आराधना सिंह, मनोज कुमार पांडेय, प्रीति कुमारी मौजूद रहीं। देवगांव में चौराहे पर लगी प्रतिमा पर ब्लॉक प्रमुख जयनरायन सिंह यादव ने माल्यार्पण करके नमन किया। यहां पर लालाराम यादव, ग्राम प्रधान जितेन्द्र खरे, मंजय प्रजापति आदि मौजूद रहे। पत्योरा में भी ग्रामीणों ने भव्य शोभायात्रा निकालकर उन्हें याद किया।

Readers Comments

Post Your Comment here.
Characters allowed :
Follow Us


Monday - Saturday: 10:00 - 17:00    |    
info@anupamsandesh.com
Copyright© Anupam Sandesh
Powered by DiGital Companion