2023-12-05 17:58:34
आपकी योजना,आपकी सरकार,आपके द्वार...कार्यक्रम में लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जनसंपर्क विभाग द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
इस क्रम में आज 4 नवंबर को निबंधित नुक्कड़ नाटक की टीम विभाग द्वारा निर्धारित प्रखंडों के प्रमुख चौराहा, बाजार हाट एवं खासकर सुदूरवर्ती पंचायत क्षेत्र में लोगों को स्थानीय भाषा में जागरुकता कर कैंप में भागीदारी करने के लिए प्रेरित कर रही है।
इस क्रम में 04 दिसंबर को महिला उत्प्रेरण केन्द्र के द्वारा बड़कागांव के बादाम चौक,बस स्टैंड , हाट बाजार में हो एंटरटेनमेंट के द्वारा विष्णुगढ़ के अलपीटो सोमवार बाजार एवं बंदखारो सोमवार बाजार में,लोकमित्र कलादल के द्वारा चौपारण के सेलहारा सोमवार बाजार और मानगढ़ बाजार में,युवा विकास केंद्र के द्वारा बरकट्ठा के बरकनगांगो एवं गैंडा हाट बाजार
वहीं आधार आजीविका सखी मंडल के द्वारा हजारीबाग शहरी क्षेत्र के कुम्हारटोली परनाला,भीड़भाड़ वाले क्षेत्र एवं हुडहुड के भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र सहित एमडी ग्रुप आफ थिएटर कलादल के द्वारा कटकमसांडी प्रखंड के कांडसार सोमवार बाजार और ढोढवा के दूरदराज गांवों में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार के तहत जागरूकता अभियान नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। साथ ही
लोगों को अपने-अपने पंचायत में आयोजित सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम में भागीदारी के लिए प्रेरित किया गया। परंपरागत नाट्य मंचन के द्वारा कलादल की टीम ने 24 नवंबर से 26 दिसंबर तक हजारीबाग जिला अंतर्गत 250 पंचायत एवं नगर निकाय क्षेत्र में लोगों को सरकार के फोकस एरिया स्कीम जैसे अबुआ आवास योजना, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, बिरसा सिंचाई कूप योजना, जाति, आय,जन्म मृत्यु, दिव्यांग प्रमाण पत्र,
राजस्व से जुड़े मामलों, आयुष्मान कार्ड, सामुदायिक और वन पटृटा एवं पंचायत स्तर पर संचालित विभिन्न सामाजिक आर्थिक योजनाओं के लिए लोगों को जागरूक किया गया। आम लोगों से जुड़े पेंशन योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना , केसीसी योजना , आधार कार्ड ,मुख्यमंत्री पशुधन योजना आदि के बारे में लोगों को जागरूक किया गया साथ ही नशा मुक्ति के संबंध में लोगों को नाट्य के माध्यम से मंचन कर सामाजिक कुरीतियां के बारे में जानकारी दी गई। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।