2024-01-17 13:26:02
बांदा। ब्रह्म विज्ञान इ का अतर्रा बांदा में रामचंद्र मिशन केन्द्र अतर्रा जोन 24 द्वारा ध्यान के साथ क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, स्वामी विवेकानंद जी के जन्म दिवस पर युवा दिवस सप्ताह अन्तर्गत विवेकानंद जी के जीवन सम्बंधित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, सभी को विवेकानंद जी के व्यक्तित्व का विकास पुस्तक वितरण भी किया गया, क्विज प्रतियोगिता के प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया। खुशी शुक्ला ने प्रथम, आदेश पटेल ने द्वितीय तथा शिवानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
राम चन्द्र मिशन जोन समन्वयक दीपक सिंह भदौरिया ने ध्यान का महत्व तो सुमेरपुर से आई सारिका चौरसिया ने ध्यान कराया, बच्चों को जलपान भी कराया, बेबी, कुसुमलता सिंह, अर्चना भदौरिया आदि ने बच्चों को ध्यान करने के लिए प्रेरित किया, प्रधानाचार्य शिवदत्त त्रिपाठी ने सभी का आभार व्यक्त किया तथा कहा कि ध्यान से सकारात्मक ऊर्जा मिलती है एवं व्यक्तित्व विकास में सहायक है। बीरेंद्र दीक्षित, श्याम निगम, अरुण सिंह, चेतराम, मानसिंह आदि सभी शिक्षकों ने भी ध्यान किया!