दिल्लीएनसीआर में बारिश ने दिलाई गर्मी से राहत, वायु गुणवत्ता अति उत्तम श्रेणी में

दिल्ली-एनसीआर में हो रही बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी है, इसके साथ ही वायु प्रदूषण के स्तर में भी काफी गिरावट दर्ज की गई है
News

2025-07-31 19:57:41

दिल्ली-एनसीआर में हो रही बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी है, इसके साथ ही वायु प्रदूषण के स्तर में भी काफी गिरावट दर्ज की गई है। बारिश के कारण हवा इतनी स्वच्छ हो गई है कि कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 50 से भी नीचे आ गया है, जिसे “अति उत्तम” श्रेणी में गिना जाता है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) और केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के मुताबिक, 31 जुलाई को दिल्ली और आसपास के कई इलाकों में AQI बेहद बेहतर स्थिति में पहुंच गया। दिल्ली के अलीपुर में AQI 28, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 38, बवाना में 36, नरेला और नेहरू नगर में 48, इंदिरापुरम (गाजियाबाद) में 31 और नोएडा के सेक्टर-62 व सेक्टर-1 में AQI 34 रिकॉर्ड किया गया। वहीं मौसम विभाग का अनुमान है कि 31 जुलाई से 5 अगस्त तक दिल्ली-एनसीआर में बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश होती रहेगी। 1 से 3 अगस्त के बीच गरज-चमक के साथ तेज बारिश की भी संभावना है। इस दौरान अधिकतम तापमान 34-35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24-26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है, जबकि नमी (ह्यूमिडिटी) का स्तर 95% तक पहुंच सकता है। हालांकि बारिश से एक ओर जहां गर्मी और वायु प्रदूषण से राहत मिली है, वहीं दूसरी ओर जलभराव और ट्रैफिक जाम लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। कई इलाकों में सड़कें पानी से भर गई हैं, जिससे दफ्तर और जरूरी काम से निकलने वाले लोगों को घंटों ट्रैफिक में फंसे रहना पड़ा। नगर निगम और प्रशासन के लिए यह एक बड़ी चुनौती बन गया है

Readers Comments

Post Your Comment here.
Characters allowed :
Follow Us


Monday - Saturday: 10:00 - 17:00    |    
info@anupamsandesh.com
Copyright© Anupam Sandesh
Powered by DiGital Companion