2024-12-21 14:12:44
राजस्थान:जयपुर के अजमेर हाईवे पर बीते शुक्रवार को सुबह हुए एक भीषण टैंकर हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है। यह हादसा उस समय हुआ जब अजमेर से जयपुर की ओर आ रहा एक एलपीजी गैस टैंकर यू-टर्न लेने के दौरान जयपुर से आ रहे एक ट्रक से टकरा गया। टक्कर के बाद गैस लीक होकर 200 मीटर तक फैल गई और कुछ ही मिनटों में जोरदार धमाका हुआ, जिससे भीषण आग लग गई।इस हादसे में 40 से ज्यादा गाड़ियां आग की चपेट में आकर जल गईं। पास की एक पाइप फैक्ट्री के कई मजदूर आग में फंस गए और अपनी जान नहीं बचा सके। एक स्लीपर बस, जिसमें 34 यात्री सवार थे, भी आग की चपेट में आ गई। इनमें से 20 लोग गंभीर रूप से झुलस गए। घटना के कई घंटे बाद तक इलाके में धुआं छाया रहा और लोगों को सांस लेने में दिक्कत और आंखों में जलन महसूस होती रही। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है।