राजनाथ सिंह ने क्राउन प्रिंस शेख हमदान से की मुलाकात, भारतUAE रक्षा संबंधों को मिलेगी मजबूती

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज मंगलवार को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के क्राउन प्रिंस और रक्षा मंत्री शेख हमदान बिन मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम से नई दिल्ली में मुलाकात की
News

2025-04-08 23:07:12

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज मंगलवार को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के क्राउन प्रिंस और रक्षा मंत्री शेख हमदान बिन मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम से नई दिल्ली में मुलाकात की। इस बैठक का उद्देश्य भारत और UAE के बीच रक्षा सहयोग को और मजबूत करना था। बैठक में दोनों देशों ने अब तक की रक्षा साझेदारी पर संतोष जताया। इस साझेदारी में संयुक्त सैन्य अभ्यास, प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आदान-प्रदान, और संस्थागत सहयोग जैसे पहल शामिल हैं। राजनाथ सिंह और क्राउन प्रिंस ने कहा कि जैसे व्यापार और निवेश के क्षेत्र में सहयोग बढ़ा है, वैसे ही रक्षा क्षेत्र में भी उसे अगले स्तर तक ले जाने की जरूरत है। खासकर, दोनों देशों के बीच प्रशिक्षण और शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग को प्राथमिकता दी जाएगी ताकि दोनों देशों की रक्षा प्रणाली को एक-दूसरे से बेहतर समझा जा सके। वहीं दोनों पक्षों ने कोस्ट गार्ड के बीच हो रहे सहयोग की सराहना की और इसे औपचारिक रूप देने के लिए एक समझौते पर सहमति जताई। यह समुद्री सुरक्षा को और मजबूती देगा। इसके साथ ही, नेताओं ने रक्षा उत्पादन और उद्योग के क्षेत्र में साझेदारी बढ़ाने पर भी चर्चा की। साझा उपक्रम (joint ventures) और को-प्रोडक्शन को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया। ‘मेक इन इंडिया’ और ‘मेक इन एमिरेट्स’ जैसी पहलों के तहत दोनों देश तकनीक साझा कर सकते हैं। दोनों देशों ने रक्षा प्रदर्शनियों और एक्सपो में बढ़ती भागीदारी का स्वागत किया और इंडिया-UAE डिफेंस पार्टनरशिप फोरम को एक अहम मंच बताया। राजनाथ सिंह ने ‘एक्स’ पर लिखा “भारत-UAE के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी (Comprehensive Strategic Partnership) हमारी प्राथमिकता है। हम रक्षा, तकनीक, को-प्रोडक्शन और इनोवेशन जैसे क्षेत्रों में मिलकर काम करने को तैयार हैं।”

Readers Comments

Post Your Comment here.
Characters allowed :
Follow Us


Monday - Saturday: 10:00 - 17:00    |    
info@anupamsandesh.com
Copyright© Anupam Sandesh
Powered by DiGital Companion