2024-01-17 16:05:20
कौशाम्बी। जनपद चित्रकूट के भरतकूप से निकली श्री राम चरण पादुका यात्रा मंगलवार को जनपद कौशाम्बी पहुंची यहां हजारों की संख्या में रामभक्तों ने महेवाघाट से ही यात्रा का स्वागत शुरू किया जनपद में जगह-जगह बैरिकेडिंग के साथ पुलिस फोर्स तैनात रही। जिसका जनपद कौशाम्बी के ओसा चौराहा स्थित कांशीराम अतिथि गृह में भव्य स्वागत किया गया तथा शांति एवं कानून व्यवस्था को प्रभावी व सूदृढ़ बनाए रखने हेतु ड्रॉन कैमरा से निगरानी कराते हुए श्री राम चरण पादुका यात्रा को जिलाधिकारी सुजीत कुमार व पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा जनपद कौशाम्बी से सकुशल पार कराया गया।