2025-09-08 20:28:34
झारखंड हेड विजय कुमार ठाकुर उपायुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह ने आज जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ जनहित से जुड़ी विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक की। इस बैठक में उप विकास आयुक्त श्री इश्तियाक अहमद व डीआरडीए निदेशक श्रीमती मां देव प्रिया उपस्थित थी। बैठक में उपायुक्त ने विशेष रूप से मनरेगा, आवास योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना (बिरसा कूप संवर्धन), आम बागवानी तथा दीदी बाड़ी योजना के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि मनरेगा योजना के तहत 100 फीसदी मानव सृजन दिवस सृजित किया जाए तथा लक्ष्य के अनुरूप कार्य सुनिश्चित हो। लंबित योजनाओं को शीघ्र पूरा करने के निर्देश देते हुए उन्होंने यह भी कहा कि मनरेगा के कार्यों की निगरानी एरिया ऑफिसर मॉनिटरिंग ऐप पर नियमित अपलोडिंग द्वारा की जाए। बैठक में उपायुक्त ने बीपीओ एवं ब्लॉक कॉर्डिनेटरों की जिम्मेवारी तय करते हुए उनके कार्यों की सूक्ष्म मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर कार्रवाई करने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि सरकारी जमीनों पर योजनाओं का क्रियान्वयन एवं व्यापक पैमाने पर वृक्षारोपण कराया जाए। साथ ही, लाभुकों को आवास योजना की राशि समय पर उपलब्ध कराई जाए। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि प्रत्येक प्रखंड में पंचायत भवन को सुचारू एवं नियमसंगत तरीके से चलाया जाए तथा सप्ताह में एक बार उसका निरीक्षण किया जाए। किसानों की सुविधा हेतु किसान क्रेडिट कार्ड योजना में गति लाने पर भी बल दिया। अंत में उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे प्रखंड कार्यालय में नियमित बैठक कर योजनाओं को चरणबद्ध एवं मिशन मोड में कार्यान्वित करें, ताकि जिले के विकास कार्यों में गति आ सके और आमजन को अधिकतम लाभ मिल सके।