2025-07-17 13:33:39
अमरोहा :- अपर जिलाधिकारी (वि/रा) बृजेश कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता एवं अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) धीरेंद्र प्रताप सिंह की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई और दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। अपर जिलाधिकारी ने पूर्व में हुई बैठक मे दिये गये निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा कर आवश्यक जानकारी लेकर सम्बन्धित को दिशा निर्देश दिए।
बृजेश कुमार त्रिपाठी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते कहा कि प्रभावी कार्यवाही कर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाएं। शहर में सुगम यातायात सुनिश्चित कराया जाए मुख्य चौराहों मोहल्लों व अधिक अतिक्रमण वाले स्थलों पर अभियान चलाकर कार्यवाही की जाए। जोया चौराहे को अतिक्रमण मुक्त कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत यातायात सुरक्षा और सुगम आवागमन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके साथ ही यातायात पुलिस को सख्ती से नियमों का पालन कराने और चालान की कार्रवाई तेज करने को कहा गया। सड़क सुरक्षा के प्रति अधिक से अधिक जन मानस को जागरूक किया जाए और दुर्घटनाओं में कमी लाई जाए।
इस अवसर पर सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग बलजीत सिंह और मनोज त्यागी, परिवहन विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी और सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य मौजूद रहे।