2024-01-05 16:37:24
मथुरा जनपद में आज समाजवादी महिला सभा मथुरा की जिला अध्यक्ष सीमा करन एवं महानगर अध्यक्ष शबनम कुरेशी की अध्यक्षता में समाजवादी पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ताओं ने मिलकर महामहिम राज्यपाल महोदया को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी मथुरा के हाथ सौंपा।
ज्ञापन में वाराणसी बीएचयू में छात्रा के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा की गई गैंगरेप की घटना में पुलिस प्रशासन द्वारा आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी कराने,अभियुक्तों के घरों पर बुलडोजर चलाने एवम पीड़ित छात्रा को न्याय दिलाने के लिए प्रदर्शन कर रही बीएचयू कि छात्राओं के ऊपर दर्ज किए गए मुकद्दमों को तत्काल प्रभाव से वापस लेने की मांगों को मुख्य रूप से रखा गया साथ ही समय से न्याय न मिलने पर आंदोलन कि चेतवानी भी दी।
जिलाध्यक्ष सीमा करन ने कहा कि यदि उक्त मामले में हमारी मांगों को नहीं माना गया तो हम बड़ा आंदोलन करेंगे जब तक पीड़िता को न्याय नहीं मिलेगा हम समाजवादी लोग चैन से नहीं बैठेंगे।
महानगर अध्यक्ष सबनम कुरैशी ने कहा कि हमारी जिलाध्यक्ष बहन सीमा करन के साथ हम सभी समाजवादी महिलाएं कंधे से कन्धा मिलाकर हर स्तर पर संघर्ष करने को तैयार हैं हमारा उद्देश्य पीड़िता को हर हाल में जल्द से जल्द न्याय दिलाना है।
इस दौरान मुख्य रूप से रेखा, प्रियंका, बेबी ,वैजयंती ,खुशी, ममता, कमलेश ,रुमाली ,अर्चना, संजना, सुनीता ,अनीता, पायल ,पूनम, टीना, दिया, संजय रावत,रणवीर सिंह धनगर जिला महासचिव सपा, सतीश पटेल,मुनेश प्रधान,अशोक जाटव राष्ट्रीय सचिव बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी, डॉ.मदन लाल,रवि जाटव युवजन सभा,संदीप चौधरी,मनोज यादव एड.,सद्दाम एड., रानू यादव छात्र सभा,नरेश यादव सहित इत्यादि नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।