2025-09-09 18:00:20
अलीगढ़। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन द्वारा थाना गांधीपार्क क्षेत्रान्तर्गत कोर्ट आफ वार्डस कम्पाउण्ड नियर कम्पनी बाग स्थित शिवम मित्तल के घर में अज्ञात चोरों द्वारा ताला तोड़कर घर से सोने व चाँदी के जेवरात व नगदी कुल कीमत करीब 01 करोड़ रुपये की चोरी की घटना का सफल अनावरण करने वाली टीम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। चोरी की घटना के अनावरण हेतु एसएसपी के निर्देशन में टीमें गठित कर मात्र 48 घण्टों के भीतर चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था तथा चोरी किये गये माल की शत-प्रतिशत बरामदगी की गई थी। विदित है कि पुलिस अधीक्षक नगर मृगांक शेखर पाठक के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय कमलेश कुमार के पर्यवेक्षण में थाना गाधीपार्क थाना प्रभारी राजवीर सिंह परमार, वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजीव सिंह, महिला उपनिरीक्षक सुश्री नीतू वर्मा, उपनिरीक्षक रवि कुमार, उपनिरीक्षक नितिन राठी, उपनिरीक्षक मृणाल गुप्ता, उपनिरीक्षक मुकुल पंवार, है0का0 हरवीर सिंह, है0का0 राजेश मावी, का0 बालकराम व क्रिमिनल इंटेलिजेंस विंग नगर टीम से एक मुख्य आरक्षी बनी सिंह. आरक्षी आकाश शर्मा, आरक्षी प्रिंशुभ मोतला, आरक्षी सुगंध प्रताप शामिल थे। एसएसपी द्वारा उपरोक्त टीम को पूर्व में ही 10,000 रुपये का नकद पुरूस्कार प्रदान किया जा चुका है।