2025-04-01 18:30:52
रेवाड़ी, 1 अप्रैल। कार्यवाहक डीसी अनुपमा अंजलि ने कहा कि हरियाणा सरकार की ओर से लगाए जा रहे समाधान शिविर आमजन की शिकायतों के समाधान का सशक्त माध्यम बन रहे हैं। समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतों की सुनवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को इन शिकायतों के यथाशीघ्र निपटाने के निर्देश दिए जा रहे हैं। प्राथमिकता के आधार पर समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों का निपटारा किया जा रहा है ताकि लोगों को मौके पर राहत मिल सके। कार्यवाहक डीसी अनुपमा अंजलि मंगलवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में आयोजित समाधान शिविर में एसडीएम रेवाड़ी सुरेंद्र सिंह व सीटीएम प्रीति रावत सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ नागरिकों की शिकायतें सुन रही थी। कार्यवाहक डीसी अनुपमा अंजलि ने कहा कि हरियाणा सरकार के निर्देशों की अनुपालना करते हुए रेवाड़ी जिला में एक छत के नीचे नागरिकों की शिकायतों के यथाशीघ्र निपटारे के उद्देश्य से हर कार्य दिवस पर समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि समाधान शिविर में संबंधित विभागों के उच्चाधिकारी मौके पर उपस्थित हैं, ऐसे में शिकायत का तत्परता से समाधान सुनिश्चित करें। समाधान शिविर में आई अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निदान किया गया। गौरतलब है कि प्रति कार्य दिवस सुबह 10 से 12 बजे तक हर नागरिक की हर शिकायत के निदान के उद्देश्य से ही समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। जिला मुख्यालय सहित उपमण्डल स्तर पर कोसली व बावल में भी रोजाना सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक समाधान शिविर लगाकर आमजन की शिकायतों की सुनवाई करते हुए प्रभावी रूप से समाधान सुनिश्चित किया जा रहा है।