सन्त निरंकारी मिशन द्वारा राजिंदर नगर गाजियाबाद में रक्तदान शिविर का आयोजन

निस्वार्थ भाव से 85 श्रद्धालुओं ने किया रक्तदान
News

2024-01-15 15:29:11

गाजियाबाद 14 जनवरी 2024 मानवमात्र के कल्याणार्थ सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं राजपिता रमित जी के पावन आशीर्वाद एवं उनके दिव्य मार्गदर्शन द्वारा ब्रांच राजिंदर नगर गाजियाबाद में संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन (संत निरंकारी मिशन का सामाजिक विभाग) द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन सन्त निरंकारी सत्संग भवन में किया गया। जिसमें मिशन के 85 भक्तों द्वारा निःस्वार्थ भाव से रक्तदान किया गया। रक्त संग्रहित करने हेतु जिला अस्पताल (MMG) की टीम वहां उपस्थित हुई। रक्तदान शिविर का उद्घाटन श्री श्याम लाल गर्ग जी (कन्वेनर -केंद्रीय योजना और सलाहकार बोर्ड ) के कर कमलों द्वारा किया गया। उन्होंने रक्तदान शिविर में सम्मिलित हुए सभी रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया और जनकल्याण को समर्पित उनकी निस्वार्थ सेवा एवं बहूमूल्य योगदान हेतु भूरी भूरी प्रशंसा करी।

आगे आपने कहा रक्तदान सबसे अमूल्य दान है मानवता की भलाई के लिए सभी को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिये मानवता के प्रति किये जा रहे इस अतिमहत्वपूर्ण कार्य के लिए सभी बधाई के पात्र है। इसके अतिरिक्त संयोजक आई.एस. आहलुवालिया जी द्वारा रक्तदान शिविर में उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों, रक्तदाताओं, डॉक्टर एवं उनकी टीम का हृदय से आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर बाल संगत द्वारा रक्तदान के लिए प्रेरित करती हुई एक प्रदर्शनी भी लगाई गई

संत निरंकारी मिशन वर्ष 1986 से निरंतर रक्तदान शिविरों का आयोजन करता आ रहा है। बाबा हरदेव सिंह जी के दिव्य संदेश ‘रक्त नालियों में नहीं नाड़ियों में बहना चाहिए’को मिशन का प्रत्येक भक्त अपनी निस्वार्थ सेवा भावना से चरितार्थ कर रहा है। वर्तमान समय में भी सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के निर्देशानुसार इस मुहिम को निरंतर आगे से आगे बढ़ाया जा रहा है

सन्त निरंकारी मिशन रक्तदान करने में समूचे देश में अग्रणी रहा है। मिशन द्वारा अभी तक 8077 रक्तदान शिविरों के आयोजन से 1321350 युनिट रक्त एकत्रित किया जा चुका है रक्त एकत्रित करने से पूर्व डॉक्टर की टीम द्वारा सभी तरह की जाच की गई । संत निरंकारी मिशन आध्यात्मिक उत्थान के साथ साथ समाज कल्याण की गतिविधियों जिनमें मुख्यतः रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, महिला एवं बाल विकास सशक्तिकरण हेतु सुचारू रूप से चलाई जा रही योजनाएं, निःशुल्क नेत्र जांच शिविर एवं प्राकृतिक आपदाओं में जरूरतमंदों की सहायता इत्यादि सेवाएं सम्मिलित है ताकि समाज का समुचित विकास हो सके।

Readers Comments

Post Your Comment here.
Characters allowed :
Follow Us


Monday - Saturday: 10:00 - 17:00    |    
info@anupamsandesh.com
Copyright© Anupam Sandesh
Powered by DiGital Companion