2025-04-08 20:22:48
केंद्रीय पोत परिवहन मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने आज मंगलवार को कोच्चि स्थित इंडियन मेरीटाइम यूनिवर्सिटी(आईएमयू) परिसर में 67.77 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले विभिन्न विकास परियोजनाओं की शुरुआत की। उन्होंने कोच्चि में नए गर्ल्स हॉस्टल की आधारशिला रखी और अन्य पांच IMU परिसरों में परियोजनाओं का वर्चुअल उद्घाटन किया। इन परिसरों में चेन्नई, कोलकाता, नवी मुंबई, मुंबई पोर्ट और विशाखापत्तनम शामिल हैं। इन परियोजनाओं में अत्याधुनिक सिम्युलेटर, सोलर पावर प्लांट्स, खेल सुविधाओं में सुधार और छात्रावासों का नवीनीकरण शामिल है। वहीं गर्ल्स हॉस्टल के निर्माण पर 13.11 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। कार्यक्रम के दौरान एर्नाकुलम के सांसद हिबी ईडन, इंडिया पोर्ट्स ग्लोबल के एमडी सुनील मुकुंदन, IMU की कुलपति डॉ. मालािनी वी. शंकर और कई अन्य अधिकारी एवं शिक्षा क्षेत्र के प्रतिनिधि मौजूद रहे। केंद्रीय मंत्री सोनोवाल ने कहा, “ये 17 परियोजनाएं भारत की समुद्री शिक्षा को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए एक मजबूत कदम हैं। इससे छात्रों को आधुनिक तकनीक और उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा मिलेगी।” इससे पहले सोमवार को मंत्री सोनोवाल ने देश की जहाज निर्माण क्षमता को बढ़ाने के लिए इंडस्ट्री 4.0-रेडी अत्याधुनिक मशीनरी का उद्घाटन किया। उन्होंने ग्रीन टग ट्रांजिशन प्रोग्राम के तहत दो ग्रीन टग्स के निर्माण के लिए स्टील कटिंग समारोह की अध्यक्षता की। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह भारत के आत्मनिर्भर और हरित समुद्री भविष्य की ओर एक बड़ा कदम है।