2025-09-09 17:44:55
अलीगढ़। चिरंजीलाल बालिका इंटर कॉलेज में मण्डल स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन चिरंजीलाल बालिका इंटर कॉलेज ,सासनी गेट अलीगढ़ में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। मंडलीय विज्ञान संगोष्ठी का शुभारंभ मुख्य अतिथि संयुक्त शिक्षा निदेशक मनोज कुमार गिरी, विद्यालय की कंट्रोलर मनोरमा ठाकुर,प्रधानाचार्य मधु वार्ष्णेय ,जिला समन्वयक राजीव कुमार अग्रवाल एवं अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के विशेषज्ञों असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ जफरुल हसन,डॉ मोहम्मद शोएब द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण करके संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर संयुक्त शिक्षा निदेशक मनोज कुमार गिरी ने कहा कि क्वांटम तकनीक हमारी सोच, शिक्षा, अनुसंधान और जीवन को नई दिशा दे रही है, इस संगोष्ठी के माध्यम से नवाचार जन्म लेंगे और भविष्य के द्वार खुलेंगे। इस अवसर पर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के विशेषज्ञों असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ जफरुल हसन,डॉ मोहम्मद शोएब ने अपने प्रेरणादायक वक्तव्यों से प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया और विज्ञान के बदलते परिप्रेक्ष्य में शिक्षा की भूमिका पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन सुमन लता द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विज्ञान प्रभारी चित्रा कुमारी एवं तनु गुप्ता, इंदु लता मीरा देवी, रेखा कुमारी, आरती पटेल,आदि समस्त स्टॉफ का विशेष सहयोग रहा, अंत में कॉलेज की प्रधानाचार्य मधु वार्ष्णेय ने आगंतुक अतिथियों का आभार व्यक्त किया। परिणाम प्रथम स्थान हर्षित यादव ,कक्षा-8 सेंट पॉल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, एटा द्वितीय स्थान भुवन गुप्ता,कक्षा-9 विजडम पब्लिक स्कूल ,अलीगढ़ रहे।