2025-08-17 23:02:52
गढ़मुक्तेश्वर/गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के जनप्रिय वरिष्ठ समाज सेवी सरदार डॉक्टर राजेंद्र सिंह औलख ने सिंभावली ब्लॉक के हिम्मतपुर रोड पर स्थित शिक्षा के मंदिर के रूप में अग्रणीय परचम लहराने वाली संस्था आर एस एम सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में 79वें आजादी के अमृत महोत्सव 15 अगस्त 2025 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय गान के साथ ध्वजारोहण किया। बता दें कि गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा के मंदिर के रूप में अग्रणीय परचम लहराने वाली संस्था आर एस एम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आजादी के 79 वें अमृत महोत्सव 15 अगस्त के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाज सेवी महाराजा फार्म हाउस के डायरेक्टर सरदार डॉक्टर राजेंद्र सिंह औलख,विद्यालय निदेशक संदीप कुमार सिंधु,प्रधानाचार्या ग्रीष्मा कपूर, उप प्रधानाचार्य नवनीत शर्मा के साथ ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय गान का उच्चारण किया। और तिरंगे को सलामी दी तथा छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम देशभक्ति गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किये, साथ ही स्कूली छात्राओं ने तिरंगा बनाकर धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया। विद्यालय निदेशक संदीप कुमार सिंधु ने समस्त देश के नागरिकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की गई। वही आयोजित कार्यक्रम में समस्त अध्यापक गण उपस्थित रहे।