2023-12-25 14:13:24
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में लापरवाह अधिकारियों के चलते दंपति परिवार पर हुआ एससी एसटी एक्ट का मुकदमा आपको बता दें लगभग डेढ़ वर्षो से सहारनपुर बेहट तहसील में पैमाइश का मुकदमा दंपति परिवार लड़ रहा था पैमाइश न होने के कारण अधिकारी कर्मचारियों के हिलावली को लेकर के जब पीड़ित दंपति परिवार ने आवाज उठाई तो उसके ऊपर एससी एसटी का मुकदमा सहारनपुर के बिहारीगढ़ थाने में दर्ज कर दिया गया पहले तो परिवार वह माफियाओं के दर से पलायन को मजबूर था और अब पुलिस की तानाशाही को लेकर पीड़ित परिवार दरबदर की ठोकरे खा रहा है।
आपको इस कांफ्रेंस में उपस्थित होकर हमारी समस्या को देश के प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री तक पहुंचाने की कृपा करें ताकि इन लापरवाह अधिकारी और कर्मचारी जो फरियादियों को आरोपी बना देते हैं उनसे लड़ाई लड़ने में हमें आपका साथ चाहिए हमारी खबर को अपने समाचार पत्र एवं न्यूज़ चैनल पोर्टल लाइव फेसबुक अन्य माध्यमों से अधिकारियों जनता तक पहुंचाने का कष्ट करें आपकी महान कृपा होगी।