2025-08-03 19:32:24
एंकर : एक तरफ चुनावी मैदान के नतीजे तय करने को लेकर मतगणना केंद्रों में हलचल है, तो दूसरी ओर प्रशासन की सख्ती ने यह साफ कर दिया है कि लोकतंत्र की इस परीक्षा में किसी भी गड़बड़ी की कोई गुंजाइश नहीं छोड़ी जाएगी। ऊधम सिंह नगर के बाजपुर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना से पहले प्रशासन ने मोर्चा संभाल लिया है। गुरुवार को बाजपुर इंटर कॉलेज स्थित मतगणना स्थल पर डीएम नितिन सिंह भदौरिया और एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने पहुंचकर पूरे केंद्र का बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने ड्यूटी पर तैनात तमाम आला अधिकारियों और कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि मतगणना प्रक्रिया के दौरान अनुशासन, सुरक्षा और पारदर्शिता को प्राथमिकता दी जाए। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मौके पर पुलिस बल की भारी तैनाती की गई है। सीसीटीवी कैमरे, बेरिकेडिंग, और प्रवेश–निकास के रास्तों पर खास नजर रखी जा रही है। वहीं बाहर प्रत्याशियों के समर्थकों की भीड़ लगातार बढ़ रही है, जिनमें गजब का जोश और उत्साह नजर आ रहा है। माहौल चुनावी जरूर है, लेकिन प्रशासन की मुस्तैदी ने यह साफ कर दिया है कि यह मतगणना सिर्फ आंकड़ों की नहीं, बल्कि कानून और व्यवस्था की भी परीक्षा है। चुनाव अधिकारी खुद पूरी प्रक्रिया की मॉनिटरिंग कर रहे हैं और अधिकारी हर स्तर पर अलर्ट हैं — ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि लोकतंत्र का यह चरण शांतिपूर्वक और निष्पक्ष ढंग से पूरा हो।