2025-07-10 16:42:57
अरुण शर्मा । अनुपम संदेश / अलीगढ़ / पिसावा । क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी व ज़िला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी चौधरी तरुण सिंह ने एक बार फिर जनसेवा और शिक्षा के क्षेत्र में अपनी प्रतिबद्धता दिखाई है। उन्होंने मढ़ा हबीबपुर गाँव के प्राथमिक विद्यालय में अपने निजी खर्च से पंखे लगवाए, जिससे इस भीषण गर्मी में विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को राहत मिलेगी। इससे पहले भी चौधरी तरुण सिंह ने शिक्षा को प्रोत्साहित करने हेतु कई सराहनीय कदम उठाए हैं। उन्होंने एक अन्य सरकारी विद्यालय में मेधावी छात्रों को लैपटॉप और साइकिल वितरित किए थे, जिससे विद्यार्थियों में पढ़ाई के प्रति उत्साह बढ़ा और उनके आत्मविश्वास को बल मिला। इतना ही नहीं, वे निजी निधि से 18 जरूरतमंद व मेधावी विद्यार्थियों को ₹500 प्रतिमाह की छात्रवृत्ति भी प्रदान कर रहे हैं। यह छात्रवृत्ति बच्चों की पढ़ाई के लिए उपयोगी सामग्री, किताबें और अन्य आवश्यकताओं को पूरा करने में मददगार साबित हो रही है। विद्यालय के प्रधानाचार्य और शिक्षकों ने चौधरी तरुण सिंह के इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि उनका यह सहयोग विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत है। ग्रामवासियों ने भी उनका धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं है।