2025-03-31 23:10:44
अलीगढ़। ग्रीन पार्क अपार्टमेंट में विवाद जारी है, सोसाइटी के अध्यक्ष अनूप गुप्ता ने इस्तीफा दे दिया, अपार्टमेंट निवासी महिला-पुरूष बिल्डर के खिलाफ धरने पर बैठ गए। ग्रीन पार्क अपार्टमेंट की हाउसिंग सोसाइटी बैठक में मारपीट व हंगामा विवाद बढ़ता नजर आ रहा है। सोसाइटी के अध्यक्ष अनूप कुमार गुप्ता ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। सोमवार को बिल्डर के खिलाफ महिलाओं के साथ अपार्टमेंट निवासी धरने पर बैठे व बिल्डर के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई। थाना महुआखेड़ा क्षेत्र के एटा चुंगी बाईपास इलाके में स्थित ग्रीन पार्क अपार्टमेंट की हाउसिंग सोसाइटी की बैठक में 30 मार्च को मारपीट हो गई। बैठक में जमकर हंगामा हुआ, मामला पुलिस तक पहुंच गया। ग्रीन पार्क के बिल्डर संजीव पाराशर, उनके दो पुत्र ईशान, पार्थ, उनके समधी भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष व खैर से चेयरमैन प्रत्याशी रहे अन्नू आजाद, सौरभ पंडित, भतीजे को नामजद व अन्य अज्ञात आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज हुई। सोमवार को ग्रीन पार्क अपार्टमेंट में रहने वाली महिलाओं के साथ पुरूष हाथों में बिल्डर के खिलाफ तख्तियां लेकर धरने पर बैठ गए। धरने पर बिल्डर के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई। मारपीट के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग धरने पर बैठे लोगों ने की। ग्रीन पार्क रेजीडेंशियल अपार्टमेंट वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष अनूप कुमार गुप्ता ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इस्तीफे पत्र में अनूप कुमार गुप्ता ने लिखा है कि 30 मार्च शाम को हुई कार्यकारिणी बैठक के अंत में हुए अत्यंत अशोभनीय, अमर्यादित और अत्याधिक निंदनीय आचरण और व्यवहार के कारण दिल बहुत द्रवित और दुखी है। इस तरह के माहौल में मेरे द्वारा अपने अध्यक्ष पद पर रहना संभव नहीं होगा। इसलिए तत्काल प्रभाव से अपने पद से त्यागपत्र दे रहा हूं। अनूप कुमार गुप्ता ने इस्तीफा सचिव संजीव पाराशर और कोषाध्यक्ष गौरव अग्रवाल को भेज दिया है।