2025-09-08 23:42:23
धौलपुर, 08 सितम्बर। बिजली, पानी, मौसमी बिमारियों को लेकर जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन जिला कलक्ट्रेट सभागार में किया गया। जिला कलक्टर ने अधिकारियों को संपर्क पोर्टल पर दर्ज शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए कड़े निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों के नियमित निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि जो अधिकारी नियमित रूप से पोर्टल पर लॉगिन नहीं करेंगे, उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि ई-फाइलिंग का औसत निपटान समय घटाया जाए और राहत रेशियों में सुधार किया जाए। बैठक में जिला कलक्टर ने नगर परिषद को निर्देश दिए गए कि वे शहर में पेचवर्क का कार्य पूर्ण करें, ताकि नागरिकों को सड़कों की खराब स्थिति से राहत मिल सके। उन्होंने सीएमएचओ को मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम एवं उपचार हेतु तैयारियां किए जाने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मौसमी बीमारियों के संबंध मे सतर्क व सक्रिय रहकर कार्य करते हुए विभागीय कार्मिकों द्वारा व्यापक रूप से एंटी लार्वा गतिविधियां संपादित करवाएं। साथ ही ग्रामीण एवं शहरी जल भराव क्षेत्रों में फॉगिंग कराया जाना सुनिश्चित करे। साथ ही जल जमाव वाली कॉलोनियों में जल निकासी करते हुए सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। गांव चलो शहर चलो, सहकार सदस्यता अभियान की समीक्षा जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी गांव चलो अभियान, सहकार सदस्यता अभियान, शहर चलो अभियान की तैयारी को लेकर जिला कलेक्ट्रेट सभागार में सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में जिला कलेक्टर गांव चलो अभियान के सफल आयोजन को लेकर स्वास्थ्य शिविर आयोजित, यूनिक आईडी जारी करने, आयुष्मान कार्ड वितरित करने, टीबी मुक्त अभियान सहित अन्य बिंदुओं पर समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने सहकार सदस्यता अभियान, शहर चलो अभियान के सफल आयोजन को लेकर कहा कि सभी जिला स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी अपने अधीनस्थ कार्मिक की बैठक कर अभियान को सफल बनाएं। उन्होंने ब्लॉक वाइज अधिकारियों से समीक्षा करते हुए कहा कि सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारी एक प्लानिंग बनाकर कार्य करें तथा अभियान को राज्य सरकार के मंशा अनुरूप सफल बनाएं। बैठक के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद ए एन सोमनाथ, अतिरिक्त जिला कलक्टर हरिराम मीना, उपखण्ड अधिकारी धौलपुर डॉ. साधना शर्मा सहित सम्बन्धित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।