2023-11-08 16:29:09
(यूपी/मुजफ्फरनगर/गुलफ्शा कुरैशी)
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर की बुढाना खंड शिक्षा अधिकारी किरण यादव के नेतृत्व में बीआरसी कार्यालय बुढ़ाना पर समग्र शिक्षा के अंतर्गत 07 वर्ष से लेकर 14 वर्ष तक की आयु वर्ग के आउट ऑफ स्कूल बच्चों पर आधारित विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया। जिसमें विकास खंड बुढ़ाना के अंतर्गत समस्त प्राथमिक उच्च प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों तथा प्रभारी प्रधानाध्यापकों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। यहां पर प्रशिक्षण राधा वर्मा, गीतांजलि, डाक्टर अनिल कुमार, शिवम शर्मा तथा नीरज कुमार प्रशिक्षकों द्वारा संयुक्त रूप से दिया गया। जिसमें सभी प्रतिभागियों को विस्तार से अवगत कराया गया कि परिषदीय स्कूलों में पंजीकृत हुए आउट ऑफ स्कूल बच्चों को अब शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए यह विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। इसके लिए शासन स्तर से योजना संचालित की गई है। 07 वर्ष से लेकर 14 वर्ष के बच्चे जो स्कूल नहीं गए हों या फिर 40 दिन तक स्कूल से अनुपस्थित रहे हों आउट ऑफ स्कूल माने जाएंगे। पारिवारिक दिक्कत या फिर किसी कारणवश तमाम बच्चे जो बीच में शिक्षा छोड़ देते हैं ऐसे में आउट ऑफ स्कूल 07 से 14 वर्ष के बच्चों को फिर से शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने को लेकर शासन पूर्ण रूप से गंभीर है।