2023-10-20 12:47:51
हमीरपुर। राठ कोतवाली क्षेत्र के कुर्रा गांव के पास तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस से आनन फानन में इलाज हेतु राठ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने दोनों युवकों का प्राथमिक उपचार कर उनकी अत्यधिक नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें झांसी मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। जहां से झांसी ले जाते समय रास्ते में एक युवक की मौत हो गई।
घटना की जानकारी लगते ही मृतक युवक के परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा मृतक युवक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, राठ तहसील क्षेत्र के मझगवां थाना अंतर्गत बकरई गांव का निवासी पवन पुत्र उदयभान राठ कोतवाली क्षेत्र के स्यावरी गांव के निवासी अपने दोस्त सुनील कुमार के साथ राठ से मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने गांव बकरई जा रहा था। तभी रास्ते में राठ कोतवाली क्षेत्र के कुर्रा गांव के पास अचानक चार पहिया वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार पवन और सुनील सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस के द्वारा तत्काल राठ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जहां चिकित्सकों ने दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार कर उनकी अत्यधिक नाजुक हालत को देखते हुए झांसी मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। जहां मेडिकल कॉलेज ले जाते समय पवन की मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक पवन अविवाहित था जो कि मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार के भरण पोषण में सहयोग करता था। मृतक पवन अपने पीछे मां कस्तूरी के अलावा छोटे भाई जगत और बहन निर्मला को रोता बिलखता हुआ छोड़ गया है। राठ कोतवाली के प्रभारी इंस्पेक्टर संजय सिंह ने बताया कि मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया गया है। मामले में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।