2025-08-16 17:05:58
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पर्व पर पूरे देश में भक्ति और उत्साह का माहौल है। मंदिरों को रंग-बिरंगी लाइटों और फूलों से सजाया गया है, इस मौके पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ने लगी है। नोएडा के इस्कॉन मंदिर में इस बार करीब पांच लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। मंदिर परिसर और आसपास के इलाकों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। नोएडा पुलिस ने सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं। ट्रैफिक पुलिस और स्थानीय पुलिस बड़ी संख्या में तैनात रहेगी ताकि भक्तों को कोई असुविधा न हो। मध्य प्रदेश के नीमच में स्थित प्रसिद्ध सांवरिया सेठ मंदिर और बिचला गोपाल मंदिर में भी विशेष तैयारियां की गई हैं। बिचला गोपाल मंदिर के पुजारी पंडित ललित कुमार शर्मा ने बताया “यह 200 वर्ष पुराना मंदिर है हर साल यहां श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाती है। शाम 7 बजे काल संध्या आरती होगी और रात 12 बजे जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। प्रसाद के रूप में माखन-मिश्री और पंजरी बांटी जाएगी।” सांवरिया सेठ मंदिर के पुजारी पंडित राजेंद्र पुरोहित ने बताया “जन्माष्टमी पर मंदिर को फूलों से सजाया गया है। महिला मंडल द्वारा भजन संध्या का आयोजन होगा और रात 12 बजे जन्मोत्सव मनाया जाएगा। वहीं उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में भी जन्माष्टमी का उत्साह चरम पर है। बाजारों में लोग भगवान श्रीकृष्ण की पोशाकें, बांसुरी, मोरपंख और फूल खरीदने में व्यस्त हैं। माता-पिता अपने बच्चों को छोटे कान्हा के रूप में सजाने के लिए विशेष कपड़े खरीद रहे हैं। शहर की गलियों में कान्हा की सवारी की झलक भी देखने को मिल रही है। मुरादाबाद पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रूट डायवर्जन लागू किया है। मंदिरों में भजन-कीर्तन, झांकियां और विशेष आयोजनों के साथ श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा।