2023-11-29 14:39:43
हमीरपुर हमीरपुर डिपो सवारी लेकर कानपुर जा रही बस की स्टेरिंग फेल हो जाने से कई यात्रियों की जान बाल बाल बच गई । प्राप्त जानकारी के अनुसार हमीरपुर डिपो की बस सवारी भरकर कानपुर जा रही थी। जैसे ही बस यमुना के बीच पुल में पहुंची तभी उस बस की स्टेरिंग अचानक फेल हो गई। स्टेरिंग फेल हो जाने से यात्रियों में अफरा तफरी सी मच गई। लेकिन ड्राइवर की सूझबूझ से उसमे बैठे 50 यात्रियों की जान बाल-बाल बच गई। यात्रियों को पहुंचाने के लिए रोडवेज के एआरएम ने दूसरी बस मे गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था की। ड्राइवर की सूझबूझ से एक बहुत बड़ा हादसा टल गया। बताते चलें कि हमीरपुर डिपो में खटारा बसों पर लोग जान जोखिम में डालकर यात्री सफर करने के लिए मजबूर है।