2025-09-09 18:04:43
अलीगढ़ / चण्डौस। कस्बा के कसेरू रोड स्थित एस. एच. मॉडर्न उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए पंजाब के बाढ़ पीड़ितों की सहायता हेतु 7100 रुपये एकत्र कर समाजसेवी अकील खान के नेतृत्व में रवाना हो रहे राहत दल को सौंपे। विद्यालय प्रबंधक खालिद हाशमी ने बच्चों के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि छात्र-छात्राओं ने हिम्मत दिखाते हुए कुछ ही घंटों में राशि जुटाकर राहत कार्यों में सहयोग दिया है। उन्होंने बताया कि विद्यालय प्रबंधन की ओर से आगे भी बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए और राशि भेजी जाएगी। अकील खान ने बताया कि उनका पांच सदस्यीय दल सोमवार की शाम चण्डौस से पंजाब के लिए रवाना होगा। पंजाब के बाढ़ प्रभावित परिवारों तक अधिक से अधिक राहत सामग्री व सहयोग पहुंचाना है।