2025-07-05 09:34:46
अलीगढ़। आयुक्त, अलीगढ़ मंडल अलीगढ़ श्रीमती संगीता सिंह की विशेष पहल पर कुपोषण के खिलाफ चलाए जा रहे सुपोषण संवर्धन अभियान को नई गति मिली है। डीपीओ के0के0 राय ने बताया कि आयुक्त की पहल को साकार करते हुए अतरौली, इगलास, अकराबाद एवं चंडौस परियोजनाओं में चिन्हित 472 सैम बच्चों के लिए तीन पौधे के हिसाब से कुल 1416 सहजन (मोरिंगा ओलिफेरा) के पौधे वितरित कर दिए गए हैं, इनमें से एक पौधा सैम बच्चे के घर एवं एक पौधा संबंधित आंगनबाड़ी केंद्र पर रोपित किया जा रहा है। आयुक्त श्रीमती संगीता सिंह ने कहा कि पोषण अभियान में सहजन जैसे बहुउपयोगी पौधे को शामिल करना बच्चों के शारीरिक विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा और यह परिवारों को आत्मनिर्भर एवं जागरूक बनाएगा। सहजन पौधे का उपयोग हरी सब्जी, सूप और अन्य व्यंजनों में करने से बच्चों और परिवार के अन्य सदस्यों को प्रोटीन, कैल्शियम, आयरन और विटामिन ए सहित अनेक आवश्यक पोषक तत्व मिलते हैं, जो कुपोषण दूर करने में बेहद सहायक है। डीपीओ के0के0 राय ने बताया कि आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां इन पौधों को गंभीर कुपोषित (सैम) बच्चों के परिवारों को सौंपेंगी, स्वयं उनके घरों पर पौधारोपण करेंगी और सहजन के पौष्टिक महत्व के बारे में विस्तार से जागरूकता भी फैलाएंगी। सहायक निदेशक सूचना संदीप कुमार ने प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी से बात की तो उन्होंने बताया कि वन विभाग के पास 231536 सहजन के पौधे उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया है कि 154498 पौधों का उठान हो गया है। 77038 अवशेष सहजन के पौधों के उठान का क्रम चाले है। विभिन्न विभागों के साथ ही वन विभाग द्वारा भी सहजन के पौधे रोपित किए जाएंगे, जिसके लिए स्थानों का भी चिन्हीकरण कर लिया गया।