2025-01-11 19:33:34
देहरादून:b> स्वामी विवेकानंद जयंती की पूर्व संध्या पर झाझरा स्थित वनवासी गुरुकुल- दून संस्कृति विद्यालय में भव्य स्मृति समारोह आयोजित हुआ जिसमें मुख्य प्रबोधन रामकृष्ण मिशन के स्वामी रामरूपानंद तथा स्वामी स्वरूपानंद के हुए, अध्यक्षता प्रसिद्ध उद्यमी समाजसेवी अजय कुमार वर्मा ने की। संचालन निदेशक श्री ऋत्विक विजय ने किया। स्वामी रामरूपानंद ने जनजातीय विद्यालय के श्रेष्ठ सेवा कार्य की सराहना करते हहुए कहा कि स्वामी विवेकानंद ने गरीब, वंचित वर्ग की सेवा और उनमें श्रेष्ठ संस्कार देना ही भगवान की सेवा का रूप बताया था. अहंकार रहित सेवा ही स्वामी विवेकानंद का आदर्श था। हंस फाउंडेशन से जुड़े अजय वर्मा ने विद्यालय के कार्य को स्वामी विवेकानंद के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि बताया। उल्लेखनीय है कि इस वनवासी गुरुकुल विद्यालय में बर्मा सीमा से लेकर नेपाल सीमा तक से जनजातीय बच्चे निःशुल्क शिक्षा ग्रहण कर रहे है।