2025-01-12 19:20:51
अलीगढ़ : अखिल भारतीय पंचायत परिषद के तत्वावधान में योग राजयोग एवं ज्ञान योग जैसे ग्रंथो की रचना करने वाले युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जी की जयंती क्रॉउन रेजिडेंसी अनूपशहर रोड पर युवा दिवस के रूप में मनाई गई इस अवसर पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई अखिल भारतीय पंचायत परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी गवेंद् सिंह एडवोकेट ने महान संत स्वामी विवेकानंद जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा स्वामी विवेकानंद जी केवल महान संत ही नहीं थे एक महान देशभक्त दार्शनिक विचारक और लेखक भी थे स्वामी जी के विचार हमेशा युवाओं को प्रेरित करते रहे हैं और शताब्दियों तक करते रहेंगे स्वामी जी बहुत ही कम उम्र में विश्व विख्यात प्रभावशाली आध्यात्मिक गुरु बन गए उन 18 93 में शिकागो अमेरिका मैं हुए विश्व धार्मिक सम्मेलन मैं उन्होंने भारत एवं हिंदुत्व का प्रतिनिधित्व किया उनके विचारों से दुनिया प्रभावित एवं आकर्षित हुई वेदांत और योग को पश्चिमी संस्कृति में प्रचारित करने मे उनका अहम योगदान है योग राजयोग ज्ञान योग जैसे ग्रंथो की रचना करके स्वामी विवेकानंद जी युवा जगत को नई राह दिखाई जिसका भारतीय जनमानस पर जबरदस्त प्रभाव है और आगे भी युगो युगो तक तक रहेगा स्वामी जी के विचार आज भी भारत ही नहीं दुनिया भर के युवाओं के लिए प्रेरणा दायक है ऐसे महान पुरुष को सत सत नमन स्वामी जी के जयंती कार्यक्रम में आरिफ अली पूर्व पार्षद शहजाद अली ताहिर हुसैन कुशवीर सिंह एडवोकेट सदफ खान सुभाष कुमार संजय अग्रवाल सुशील गुप्ता धर्मवीर सिंह पूर्व पार्षद