2025-04-24 17:56:01
रेवाड़ी। ग्रामीण पृष्ठभूमि से निकलकर संघर्षों और कठिनाइयों का सामना करते हुए गांव बलवाड़ी और वर्तमान में शांति नगर रेवाड़ी में रह रहे अंकित ने प्रथम प्रयास में ही सिविल सेवा परीक्षा में शानदार सफलता हासिल करने पर डॉ भीमराव अम्बेडकर लाइब्रेरी माॅडल टाउन रेवाड़ी सेवा स्तम्ब प्रधान भगत सिंह सांभरिया सहित सभी पदाधिकारियों ने उनके निवास पर पहुंचकर पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित करते हुए शुभकामनाएं दी। अंकित ने बताया कि कठिन परिश्रम, लगन, आत्मविश्वास और दिन-रात एक कर अपने लक्ष्य की प्राप्ति में लगे रहकर इस प्रतिष्ठित परीक्षा में 782वीं रैंक लेकर सफलता हासिल की है। उन्होंने कहा कि यह सफलता उनके माता-पिता के आशीर्वाद, शिक्षकों के मार्गदर्शन और अपने सतत प्रयासों का परिणाम है। सेवा स्तम्ब प्रधान ने कहा कि इस सफलता ने न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे समाज एवं क्षेत्र को गौरवान्वित कर दिया है और इस विशेष उपलब्धि के लिए जल्दी ही एक सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा जिसमें अंकित व उनके माता-पिता को भी सम्मानित किया जाएगा। पूर्व खण्ड शिक्षा अधिकारी राज कुमार जलवा ने शुभकामना देते हुए कहा कि यह सफलता न केवल ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं के लिए प्रेरणा है, बल्कि यह संदेश भी देती है कि अगर इरादे मजबूत हों तो कोई भी बाधा रास्ता नहीं रोक सकती। इस अवसर पर अंकित के माता-पिता महिपाल थानेदार एवं सुनीता देवी, भगतसिंह बौद्ध प्रधान, वरिष्ठ उपप्रधान आर पी सिंह दहिया, सहसचिव नरेंद्र मेहरा, कोषाध्यक्ष रामनिवास गोठवाल, विधि सलाहकार राज कुमार जलवा पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी, सतबीर सिंह गोठवाल आडिटर, मुलाराम सेवानिवृत्त हैडमास्टर, नरेंद्र बलवाड़ी आदि मौजूद रहे।