2024-09-02 19:31:34
सितारगंज भारत विकास परिषद के तत्वाधान में परिषद के पदाधिकारियों ने नेताजी सरस्वती शिशु मंदिर रतन फार्म विद्यालय के गुरुजनों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रांतीय मीडिया प्रभारी महेश मित्तल ने कहा की शिक्षक समाज की रीढ़ है। हम सभी के जीवन को बनाने में शिक्षक की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण है,शिक्षक बच्चों के भविष्य के निर्माता है। एक अच्छे शिक्षक की गोद में प्रलय और निर्माण दोनों पलते हैं। शिक्षक के मार्गदर्शन से ही राष्ट्र निर्माण और व्यक्ति निर्माण की आधारशिला का मार्ग प्रसस्त होता है। इस मौक़े पर पवन बड़सीवाल,राकेश त्यागी,मनीष मित्तल,विपिन डालमिया, निताई चंद मण्डल,सुधीर कुमार आदि रहे व संचालन सचिव अमित गोयल ने किया