2025-09-09 17:46:34
अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में इंतजामिया से विभिन्न मांगों को लेकर शिक्षकों ने सोमवार को हड़ताल कर दी। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (अमूटा) के शिक्षकों ने अपने कार्यालय के बाहर धरना दिया और इंतजामिया के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। वहीं शिक्षकों ने यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार के खिलाफ भी नारेबाजी की। उनका कहना था कि लंबे समय से शिक्षकों के प्रमोशन, डीपीसी, इंक्रीमेंट, नई भर्ती जैसी मांगें लंबित चल रही हैं। लेकिन इंतजामिया इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहा है। उन्होंने बताया कि एक महीने पहले ही हड़ताल की घोषणा की गई थी। अब शिक्षक आंदोलन करने को मजबूर हो गए हैं। एएमयू के शिक्षकों ने यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार आईपीएस इमरान की नियुक्ति पर भी सवालिया निशान लगाए। उन्होंने ‘इल्लीगल रजिस्ट्रार गो-बैक के लगाए पोस्टर’ लगाए और जमकर नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि एएमयू के रजिस्ट्रार की नियुक्ति गलत तरीके से हुई है। शिक्षकों का कहना था कि वह एक निर्धारित समय के लिए यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार बने थे। इसके बाद मानकों के वितरीत जाकर उनका कार्यकाल बढ़ा दिया गया है। कार्यकाल बढ़ाने के लिए यूनिवर्सिटी के नियमों को ताक पर रख दिया गया। अमूटा के शिक्षकों ने बताया कि यूनिवर्सिटी के स्टाफ से जुड़ी विभिन्न मांगों और समस्याओं के हल के लिए अमूटा ने इंतजामिया से मिलने का समय मांगा था। लेकिन वीसी की ओर से उन्हें मिलने का समय नहीं दिया। लगातार संपर्क के बाद भी उनकी मांगों की ओर ध्यान नहीं दिया गया। जिसके बाद एसोसिएशन के पास धरना और हड़ताल के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं बचा था। इसलिए उन्होंने सोमवार से हड़ताल शुरू कर दी है। अगर इंतजामिया ने अभी भी उनसे मिलकर बातचीत नहीं की तो इस हड़ताल और आंदोलन को आगे बढ़ाया जाएगा। जब तक कि शिक्षकों की मांगे पूरी नहीं होती हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार उन्हें प्रमोशन और डीपीसी जैसी सुविधाएं दी जाएं।