2023-11-17 13:01:23
राठ हमीरपुर। एक 16 वर्षीय किशोर ने माता पिता की डांट फटकार से आहत हो फाँसी लगा मौत को गले लगा लिया है।जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया।हालांकि परिजनों ने बिना सूचना दिए ही अपने पुत्र का अंतिम संस्कार कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार राठ कस्वा के मोहल्ला छोटी जुल्हेटी निवासी दिनेश महान के 16 वर्षीय पुत्र आयुष ने अपने कमरे में माता पिता की डांट फटकार से आहत हो फाँसी लगा मौत को गले लगा लिया।स्थानीय लोगो ने बताया कि आयुष दो भाइयों में सबसे बड़ा था।जिसे किसी बात को लेकर माता पिता द्वारा डांट फटकार दिया गया जिससे आहत हो आयुष ने अपने कमरे फाँसी लगा प्राणों का त्याग कर लिया।म्रतक के पिता दिनेश महान ने बताया कि आयुष प्रिंटिंग प्रेस की दुकान कर परिवार का भरण पोषण करने में सहयोग प्रदान करता था।इस घटना से परिजनों में शोक ब्याप्त है।जब इस संबंध में कोतवाली प्रभारी से बात की गई तो उन्होंने ऐसी कोई घटना की सूचना प्राप्त न होने की बात कही।