2025-09-06 20:47:17
मौदहा हमीरपुर। लगभग दो सौ साल पुराने बुण्देलखण्ड के सांस्कृतिक और ऐतिहासिक आयोजन कंशवध मेला को लेकर प्रशासन पूरी चौकसी बरत रहा है जिसके चलते शनिवार को जिलाधिकारी घनश्याम मीणा और पुलिस अधीक्षक डा. दीक्षा शर्मा ने कोतवाली पहुंच पुलिस के जिम्मेदारों से तैयारियों को लेकर बातचीत की, इसके बाद दोनों अधिकारी कंश दरबार स्थान गुडाही बाजार पहुचे और वहां की व्यवस्था देखने के साथ ही साथ आयोजकों से बातचीत की। इतना ही नहीं उसके बाद सभी जिम्मेदार अधिकारी कंशवध और नागनाथन लीला वाले स्थान मीरा तालाब भी गए और रास्ते सहित साफ सफाई और तालाब की गहराई सहित अन्य मुद्दों पर अपने अधीनस्थों के साथ मंथन किया। बताते चलें कि बीते कुछ साल पहले कस्बे के भाईचारे को कूछ राजनीतिक लोगों की नजर लग गई थी जिसके बाद से कस्बे में लगे बदनुमा दाग को धोने की कोशिश की जा रही है जिसके चलते बीते दो दिन पहले डीआईजी चित्रकूट धाम मण्डल राजेश एस. ने भी कस्बे आकर लोगों से शांति पूर्वक परम्परागत तरीके से हर्षोल्लास के साथ सभी त्यौहार मनाने की आमजन से अपील की थी। इस दौरान उपजिलाधिकारी कर्णवीर सिंह, क्षेत्राधिकारी विनीता पहल, कोतवाली प्रभारी उमेश कुमार सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।