2025-04-02 23:00:02
हर साल की भांति इस बार भी दिल्ली के शाक्य-सैनी-मौर्य-कुशवाहों ...का कुम्भ आई0टी0ओ0 स्थित बाल भवन के ओपन एयर थिएटर में 30 मार्च को सम्पन्न हुआ। कृषवाहा संघ की स्थापना सन् 2013 में सभी को एक प्लेटफार्म पर इकठ्ठा करने और अपनी संख्या बल को प्रतिवर्ष मार्च के अंतिम रविवार को प्रस्तुत कर उसका आकलन और समाजिक- आर्थिक- राजनीतिक संवर्द्धन करने के उद्देश्य से किया गया था। और इसका नाम ऐनुअल कृषिवाहा कुम्भ संक्षिप्त में AKK रखा गया ।यह कार्यक्रम AKK-2025 था। बारहवाँ था ।तब से आज तक यह अपने नियत समय पर होते रहने के अलावा ज्यामितीय अनुक्रम प्रणाली से बढोतरी करने में कामयाब रही है।इसमें कार्यक्रम में आने वाले परिवार को अगले कार्यक्रम में तीन से पांच और परिवार को निमंत्रित कर /जोङकर /लेकर आने का लक्ष्य मिलता है।इस तरह हर वर्ष यह कार्यक्रम तीन गुणा बढता है।इस कार्यक्रम में एक हजार से उपर संख्या थी। कार्यक्रम चार सत्रों में संपन्न हुआ। उद्घाटन लोक सभा सांसद मा0 लक्ष्मी कुशवाहा द्वारा किया गया। बाल सत्र में ई0 भूषण कुशवाहा द्वारा बच्चों का खेल-कूद प्रतियोगिता कराया गया।मा0सांसद लक्ष्मी कुशवाहा की उपस्थिति में महिला सत्र संपन्न हुआ। प्रतिनिधि सत्र में कृषिवाहा संघ के 35 की कार्यकारिणी का चुनाव हुआ जिसमें सर्वसम्मति से सियाराम कुशवाहा को अध्यक्ष एवं रवि मौर्या को महासचिव चुना गया। आम सत्र को मा0 रमेश कुशवाहा-पूर्व विधायक, भारत महतो- केन्द्रीय सचिव नेपाल कुशवाहा कल्याण परिषद,भरत प्रकाश शाक्य-IRS,शिवकुमार कुशवाहा-IES,जगत नारायण-IES,डा0 रामाशंकर कुशवाहा-DU आदि ने संबोधित किया। सभा का समापन कृषिवाहा संघ के संस्थापक शिवपूजन कुशवाहा ने किया। कार्यक्रम को मुख्य अतिथि मा0उपेन्द्र कुशवाहा,सांसद सह पूर्व मंत्री,भारत सरकार, एवं मा0सुनील कुमार सांसद, बाल्मिकी नगर,बिहार से शुभकामना संदेश प्राप्त हुआ।