2023-12-05 17:53:10
हमीरपुर। राठ कोतवाली क्षेत्र में पुलिस की लचर कार्यप्रणाली से दबंगों के हौसले बुलन्द हो चुके हैं। राठ कोतवाली क्षेत्र के मवई गांव में दबंगों ने एक मकान में घुसकर मौजूद महिलाओं के साथ गाली गलौज व मारपीट करते हुए मौजूद एक युवक की उसके घर के दरवाजे पर ही बेरहमी से पिटाई कर दी। वहीं दबंगों के द्वारा दिनदहाड़े की गई मारपीट का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि कुछ लोग एक युवक के साथ मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं।
राठ कोतवाली क्षेत्र के मवई गांव की निवासी महिला सोनम पत्नी शिवम अनुरागी ने राठ कोतवाली में घटना की लिखित तहरीर देकर बताया कि मामूली विवाद के चलते गांव के ही प्रवेश राजपूत, कल्लू राजपूत व मंजेश उसके घर में घुस आए।
उसके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। बताया कि उसके साथ मारपीट होती देखकर जब उसका देवर राघवेंद्र के अलावा उसकी जेठानी सीमा पत्नी देवेंद्र व रेखा पत्नी मुकेश उसे बचाने के लिए दौड़ी तो उक्त दबंगों ने उनके साथ भी मारपीट कर दी। बताया कि पड़ोसियों के द्वारा मारपीट की घटना का वीडियो भी बनाया गया है। जिसमें आरोपी युवक उसके देवर के साथ मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं। बताया कि उसने बीते दो दिन पहले राठ कोतवाली में घटना की लिखित तहरीर दी थी। लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं की है। पीड़ित महिला ने पुलिस पर सुनवाई ना करने का आरोप लगाया है। राठ कोतवाली के प्रभारी इंस्पेक्टर का कहना है की घटना की जांच कराई जा रही है।