2025-02-19 18:14:40
अलीगढ़। इगलास थाना क्षेत्र में गोरई के गांव बासफतेली में कोल्ड ड्रिंक के साथ रायते में डालकर खाने वाला रंग मिलाकर पीने से एक बच्चे की मौत हो गई है। कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद ही चारो की हालत खराब हो गई थी और परिवार के लोगों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया था। हालत गंभीर होने के कारण एक भाई व एक बहन को जेएन मेडिकल कालेज में रेफर कर दिया गया था। जबकि बच्चे की 12 दिन नोऐडा के अस्पताल में मौत हो गई। इगलास के गांव बासफतेली निवासी सुनील कुमार के परिवार में पत्नी के साथ दो बेटे और दो बेटियां हैं। 6 फरवरी को उनका बेटा शिव कुमार कोल्ड ड्रिंक खरीदकर लाया था और एक भाई तथा दो बहनों के साथ घर में बैठकर पी थी। इस दौरान तीनों ने खेल-खेल में घर में रखा खाने वाला रंग (रायते में इस्तेमाल डालनेे वाला) भी कोल्ड ड्रिंक में मिला लिया था। इसके कुछ समय बाद ही सभी की हालत बिगड़ गई थी और उन्हें नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया था। हालत नाजुक होने के कारण भाई शिवकुमार और दो बहनों रितु व शालू को जेएन मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया था, जहां उनका इलाज चल रहा था। मंगलवार को शिव कुमार की नोऐडा के एक अस्पताल में 6मौत हो गई। वहीं दूसरी ओर उसकी दोनों बहनें रितु और शालू का अभी भी इलाज चल रहा है। दोनों मेडिकल कालेज में ही भर्ती हैं जहां उनकी हालते भी गंभीर बनी हुई है।