स्वच्छता प्रहरियों ने स्वच्छ और भव्य महाकुंभ का किया जयघोष

पर्यावरण संरक्षण गतिविधि की ओर से सासनी गेट स्थित काली मंदिर से एकत्र होकर थाली और थैला भेजा
News

2024-12-29 15:11:21

अलीगढ: पर्यावरण संरक्षण गतिविधि की ओर से चलाए जा रहे थाली और थैला अभियान में महानगर के स्वच्छता प्रहरियों ने एक नई अलख जगाने का काम किया। स्वच्छता प्रहरियों ने कहा कि वो शहर की गली और मोहल्ले को साफ तो करते ही हैं, मगर महाकुंभ को भी स्वच्छ बनाए रखने में उनके साथियों की बड़ी भूमिका रहती है। इसलिए उन्होंने पर्यावरण संरक्षण गतिविधि की ओर से चलाए जा रहे हरित महाकुंभ अभियान में हुंकार भरी। महाकुंभ के लिए 51थाली और थैला भेजकर अपना योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि महाकुंभ को भव्य दिव्य बनाएं रखने में वो कभी पीछे नहीं हटेंगे। शनिवार की शाम 5.30 बजे बड़ी संख्या में स्वच्छता प्रहरी सासनी गेट स्थित काली माता मंदिर के निकट पहुंचे। यहां उन्होंने हाथों में थाली और थैला लेकर महाकुंभ को स्वच्छ बनाए रखने के लिए शपथ ली। अहिल्याबाई होल्कर चौराहे के चारों तरफ खड़े होकर स्वच्छता प्रहरियों ने जय महाकुंभ, स्वच्छ महाकुंभ का जयघोष भी किया। आरएसएस के विभाग प्रचारक गोविंद ने कहा कि महाकुंभ को स्वच्छ बनाने के लिए सामूहिक प्रयास की जरूरत है। ऐसे में स्वच्छता प्रहरियों ने जो पहल की है वह वंदनीय है। मैं उन्हें बहुत-बहुत बधाई देता हूं। विभाग कार्यवाह योगेश आर्य ने कहा कि स्वच्छता प्रहरियों ने तो अभी यह शुरुआत की है, आगे जब भी अपनी संस्कृति को बचाने का जरूरत पड़ेगी तो यह पूरे जी जान से जुट जाएंगे। इन्होंने देश के लिए हमेशा अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। सह विभाग बौद्धिक प्रमुख डॉ आनंद ने कहा कि हमारे स्वच्छता प्रहरी हर परिस्थितियों में काम करने के लिए तैयार रहते हैं। यह सुबह उठकर शहर की गली मोहल्ले और मंदिर की साफ सफाई करते हैं, मौका मिलता है तो देश की सीमा की सुरक्षा करने का काम भी करते हैं। अब महाकुंभ को स्वच्छ बनाने के लिए उन्होंने थाली और थैला भेज कर अपना योगदान दिया है। महानगर संघचालक अजय सराफ ने कहा कि स्वच्छता प्रहरियों का काम अनुकरणीय है। इनकी हरित महाकुंभ की यह अपील निश्चित रूप में घर-घर पहुंचेगी। महानगर प्रचारक विक्रांत ने कहा कि स्वच्छता प्रहरियों ने पूरे देश को संदेश दिया है कि वह भी हरित महाकुंभ अभियान से जुड़े और महाकुंभ को भव्य दिव्य बनाएं। युवाओं ने अपने जोश से साबित कर दिया है कि वो अपनी संस्कृति की रक्षा के लिए सदैव तत्पर हैं। महानगर कार्यवाह रतन कुमार ने कहा कि स्वच्छता प्रहरी सामाजिक समरसता की महत्वपूर्ण कड़ी हैं। बचपन में हम लोग भी इनके परिवार की माताओं को दादी और ताई कहकर बड़े आदर के साथ पुकारते थे। महाकुंभ में उनकी बड़ी भूमिका है। विभाग प्रचार प्रमुख भूपेंद्र शर्मा ने सभी स्वच्छता प्रहरियों को हरित महाकुंभ अभियान से जुड़ने पर आभार जताया। इस मौके पर रघुनाथ लोधी, मयंक उपाध्याय, आशीष, मुकेश, हिमांशु, प्रवीण,मोनू, राकेश, सचिन, विशाल, ललित, केहर सिंह आदि स्वच्छता प्रहरी मौजूद थे।

Readers Comments

Post Your Comment here.
Characters allowed :
Follow Us


Monday - Saturday: 10:00 - 17:00    |    
info@anupamsandesh.com
Copyright© Anupam Sandesh
Powered by DiGital Companion