2025-08-17 23:06:03
जनपद हापुड़ कलेक्ट सभागार में 79वें स्वतंत्रता दिवस को बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि दिनेश खटीक राज्य मंत्री जल शक्ति उत्तर प्रदेश एवं जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय के द्वारा कलेक्ट्रेट में सर्वप्रथम ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय गान गाया गया। माननीय मंत्री जी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट में उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आजादी की शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए उन्होंने आजादी में शहीद हुए वीरों को भी याद किया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार पूरे भारत में आजादी का अमृत महोत्सव मना रही है।यह बहुत ही गौरव की बात है हमारा देश निरंतर आगे बढ़ रहा है। कार्यक्रम के अंत में माननीय मंत्री जी एवं जिलाधिकारी द्वारा कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राओं को पुरस्कार एवं मिठाई वितरण की गई। इसके उपरांत मंत्री जी एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा एस एस वी डिग्री कॉलेज में मनाया जा रहा आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में प्रतिभा किया गया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि दिनेश खटीक राज्य मंत्री जल शक्ति उत्तर प्रदेश के कर कमलों से लाभार्थियों को प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया। और एसएसवी डिग्री कॉलेज हापुड़ के सभागार में जिला प्रशासन द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर महिला कल्याण विभाग दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग श्रम विभाग,उद्योग विभाग को मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कॉविड ,कृत्रिम अंग या सहायक उपकरण निर्माण कामगार मृत्यु दिव्यागता सहायता योजना मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के अंतर्गत लैपटॉप व्हीलचेयर बैसाखी तथा 525000, 450000, 437500 चेक वितरित किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि दिनेश खटीक, जल शक्ति राज्य मंत्री, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेखा नागर, नरेश तोमर जिला अध्यक्ष भाजपा, जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गौतम एवं एस एस वी कॉलेज की प्रबंध समिति के पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। सर्वप्रथम एसएसवी डिग्री कॉलेज की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना की प्रस्तुति की गई। हर घर तिरंगा चैंपियनशिप के अंतर्गत जैन कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज हापुर, दीवान पब्लिक स्कूल,एस एस वी कॉलेज हापुड,राम निवास स्मारक बालिका इंटर कॉलेज,एसजेपीएस स्कूल निजामपुर हापुड, दिल्ली पब्लिक स्कूल हापुड़, आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज व स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया,जिससे वातावरण देश प्रेम की भावना से भर गया। तथा भारत माता की जय के उद्घोष लगने लगे । मुख्य अतिथि माननीय दिनेश खटीक ने कहा कि जब भी चर्चा होगी बलिदान की नाम की वह नाम हमारे शूरवीरों का होगा ,जब भी गूंजेगी गाथा शौर्य की वह शौर्य गाथा हिंदुस्तान के सैनिकों की होगी । आज सरकार द्वारा अनेक योजनाएं दी जा रही है। जिसका लाभ अनेक लाभार्थी उठा रहे हैं। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में प्रथम स्थान दीवान पब्लिक स्कूल की छात्र-छात्राओं ने प्राप्त किया। उन्होंने विविधता में एकता की झांकी को प्रस्तुत किया ।द्वितीय स्थान एसएसवी डिग्री कॉलेज के बच्चों ने प्राप्त किया। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की प्रस्तुति की। तृतीय स्थान दिल्ली पब्लिक स्कूल के छात्राओं को मिला। कार्यक्रम में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 25000 , द्वितीय स्थान वालों को 15000 तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले स्कूल के छात्राओं को 10000 की धनराशि से पुरस्कृत किया गया।कार्यक्रम के दौरान माननीय मंत्री एवं मुख्य अतिथियों द्वारा कैद पक्षियों को आजाद कर स्वतंत्रता की एक मिसाल भी पेश की। कार्यक्रम में बोलते हुए मान्य मंत्री ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत किए जा रहे।विभिन्न सांस्कृतिक कार्यकर्मों की सराहना की तथा उन्होंने आजादी की लड़ाई लड़ते हुए शहीद हो गए वीरों को भी याद किया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा ऑपरेशन सिंदूर में उपस्थित जल सेना, थल सेना एवं वायु सेना के सभी वीरों का आभार व्यक्त किया गया। स्वतंत्रता दिवस के इस अवसर पर मुनीश प्रताप सिंह चौहान जनपद हापुड़ में प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली को भारत सरकार के द्वारा प्रेसिडेंट की गैलंट्री मेडल से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों द्वारा सरकार द्वारा संचालित विभिन्न लाभार्थी परक योजना के लाभार्थियों को चेक तथा उपकरण वितरण किए गए। कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर श्वेता पुठिया, प्रधानाचार्य शैलजा कुमारी,डॉ वंदना वशिष्ठ,डॉ स्वागत बसु ,डॉ आरके शर्मा का सहयोग सानिध्य रहा।