2025-04-08 20:31:19
अलीगढ / अतरौली / गांव नौअरी निवासी सत्यदेव सिंह के घर में सोमवार की शाम बाल्टी में बिजली की रॉड लगाकर पानी गर्म हो रहा था। इसी दौरान उनकी पांच साल की बेटी गुंजन खेलते हुए वहां पहुंच गई और बाल्टी से रॉड निकालकर उससे खेलने लगी। तभी करंट लग जाने से वह रॉड से चिपक गई। परिवार के लोगों की नजर पड़ी तो रॉड का प्लग बिजली के बोर्ड से निकाला गया। बच्ची को आनन फानन डॉक्टर के पास ले गए लेकिन उसे वहां मृत घोषित कर दिया गया। इससे परिवार में कोहराम मच गया।