2023-11-29 14:43:14
हजारीबाग टाटीझरिया ---- प्रखण्ड के डुमर पंचायत के डुंगो उ० प्रा० बिधालय मे प्रबंधन समिति एवं माता समिति के सदस्यों ने एक ग्रामीणों के समक्ष ग्राम सभा कर प्रबंधन समिति एवं माता समिति को भंग कर दिया गया ,जिसका अधिसूचना बीओ को एवं स्थानीय मुखिया को दिया गया , बताते चले कि एक रसोईया जिसका उम्र साठ बर्ष पूर्ण हो चचका था , इसलिए सर्ब समिति द्वारा ग्राम सभा कर एक नये रसोइया का चयन किया गया ,वही बिभाग के अधिकारी एवं कुछ बिचोलिए द्वारा रिश्वत देकर पुनः बिभाग द्वारा उसे कार्य पर बुला लिया गया , जिसमें सभी समिति का इस कार्य पर असंतुष्ट होकर एक ग्राम सभा कर ग्रामीणों के समक्ष समिति को भंग कर दिया गया ,और समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों ने निर्णय लिया कि माता समिति और बिकास समिति के खाता से कोई राशि का निकासी नहीं किया जा सकता है जबतक बिभाग मनमानी करने को नही रोकता है ,इस ग्राम सभा मे अध्यक्ष साबित देबी ,संजोजिका रेनु देबी ,उषा देबी गुड़िया देबी ,सरीता देबी , कुन्ती देबी , अंजली देबी ,हुल्सी देबी ,निशा देबी आदि ग्राम सभा मे शामिल थे ।