2023-10-11 13:21:23
पुलिस अधीक्षक खत्री प्रशांत खरे के निर्देशन में एवम एसडीओपी लहार रविन्द्र विलवाल के मार्गदर्शन में प्रदेश में बिधानसभा चुनाव 2023 के चलते लगी आचार संहिता के तहत आज थाना प्रभारी वरुण तिवारी ने लहार में संचालित कोचिंग सेंटर संचालको की एक बैठक बुलाई ओर उन्हें सख्त हिदायत दी कि आपकी कोचिंग के बहार लगने बाले मनचलों एवम आतिशी तत्वों की जानकारी तुरन्त सम्बंधित थाने को दे ओर अपने कोचिंग संस्थानों में पढ़ाने बाले ब्यक्तियों का पंजीयन कराएं एवम अपनी कोचिंग के बहार कैमरा लगबाये पार्किंग की ब्यबस्था करें जिससे आसपास के लोगो को समस्या का सामना न करना पड़े और नगर में कोई समस्या उत्तपन्न न हो अगर जो भी संचालक नियमो का पालन करते न पाया गया या गतिविधियों में संलिप्त पाया गया तो उसके खिलाफ कठोर से कठोर कार्यबाही की जाएगी ।